ममता की टेंशन- की भावुक अपील- नहीं दी वोट तो नहीं रह पाऊंगी CM

ममता की टेंशन- की भावुक अपील- नहीं दी वोट तो नहीं रह पाऊंगी CM

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के भीतर हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान नंदीग्राम सीट पर बीजेपी के हाथों मिली हार को सीएम ममता बनर्जी अभी तक दिल से निकाल नहीं पाई हैं। भवानीपुर सीट के लिये होने वाले उपचुनाव को लेकर पूरी तरह से गंभीर सीएम ने अब भावुक अपील करते हुए मतदाताओं से कहा है कि यदि उन्होंने वोट नहीं दी तो वह पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री नहीं रह पाएंगी।

इकबालपुर में आयोजित की गई तृणमूल कांग्रेस की एक रैली के दौरान ममता बनर्जी ने कहा है कि मेरे लिए एक-एक वोट जरूरी है। अगर आप यह सोचकर वोट नहीं करेंगे कि दीदी की तो जीत पक्की है तो यह तुम्हारी सबसे बड़ी भूल होगी। उन्होंने कहा कि चाहे बारिश आ जाए या तूफान अपना झमेला बिखेर दें। लेकिन मतदाताओं को घरों के भीतर नहीं बैठे रहना है बल्कि पोलिंग बूथ तक अपना वोट डालने जरूर जाना है। नहीं तो मैं पश्चिम बंगाल की सीएम नहीं रह सकूंगी। जिसके चलते आपको एक नया मुख्यमंत्री मिलेगा। टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी की लोगों से की गई यह भावुक अपील अभी तक भी उनके भीतर के डर को साफ दिखाती है। इससे यह भी पता चलता है कि ममता बनर्जी किसी भी कीमत पर भवानीपुर उप चुनाव जीतना चाहती है। इसी साल पश्चिम बंगाल में हुए विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस को राज्य की 292 सीटों में से 213 पर जीत मिली थी। इसके बावजूद अब राज्य का सीएम बने रहने के लिए ममता बनर्जी के लिए एक एक वोट जरूरी हो गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top