मैच से पहले दिल्ली कैपिटल का एक और खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव
मुंबई। विश्व क्रिकेट में प्रसिद्धि हासिल कर चुकी आईपीएल क्रिकेट लीग पर कोरोना का खतरा मंडराता हुआ दिखाई देने लगा है। पंजाब किंग्स इलेवन के खिलाफ मुकाबला शुरू होने पर तकरीबन साढे तीन घंटे पहले दिल्ली कैपिटल क्रिकेट टीम के एक और खिलाड़ी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। आज सवेरे सभी खिलाड़ियों का कोरोना टैस्ट किया गया था। उधर बताया जा रहा है कि दिल्ली कैपिटल क्रिकेट टीम का मैच अपने प्रतिद्वंदी पंजाब किंग्स इलेवन के साथ तय समय पर शुरू होगा।
बुधवार को की गई दिल्ली कैपिटल क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों की कोरोना जांच में एक और खिलाड़ी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आना बताई जा रही है। मिल रही जानकारी के मुताबिक दिल्ली क्रिकेट टीम के खिलाड़ी टिम शेफर्ट कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। आज कोरोना संक्रमण से जूझ रही दिल्ली कैपिटल का सामना आईपीएल के 32 वें मुकाबले में पंजाब किंग्स इलेवन के साथ होना है। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श को कोरोना वायरस का संक्रमण पाए जाने के बाद सोमवार को ही अस्पताल में भर्ती कर दिया गया था।
आज टिम शेफर्ट के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर दिल्ली कैपिटल टीम में कोरोना संक्रमित ओं की संख्या 5 से बढ़कर अब 6 हो गई है।
उल्लेखनीय है कि पहले पंजाब किंग्स इलेवन एवं दिल्ली कैपिटल के बीच पुणे में मुकाबला खेला जाना था। लेकिन अब यह मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा।