एम.जी. पब्लिक स्कूल में फन गेम्स के साथ बैगलेस डे का समापन
मुजफ्फरनगर। एम.जी. पब्लिक स्कूल के किंडरगार्टन में नन्हे मुन्ने बच्चों को बिना बस्ते के खेल और ज्ञानवर्धक गतिविधियों के माध्यम से शिक्षित करने के लिए आयोजित किये गये बैगलेस-डे साप्ताहिक कार्यक्रम का आज मस्ती भरे वातावरण में फन गेम्स के साथ विधिवत समापन हो गया। इस पूरे सप्ताह छात्र-छात्राओं को जहां बस्ते बोझ, नोटबुक और किताबों के बिना शिक्षा प्राप्त करने में पूरा आनंद आया, वहीं बच्चों को अनेक प्रकार से शिक्षित करते हुए तनावमुक्त और स्वस्थ खानपान युक्त दिनचर्या अपनाने के लिए प्रेरित किया गया।
एम.जी. पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका गर्ग ने बताया कि किंडरगार्टन में नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी के नन्हे छात्र छात्राओं के लिए बैगलेस-डे वीकली प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इसका शुक्रवार को समापन हुआ। इस पूरे सप्ताह बच्चों को तनावरहित शिक्षा प्रदान करने का प्रयास किया गया, बच्चों को बस्ते के बोझ, नोटबुक और होमवर्क वाली शिक्षा से निकालकर खेल, चित्रकला, फन गेम्स और अन्य गतिविधि आधारित शिक्षा की ओर लाया गया, ताकि वो शिक्षा के प्रति आकर्षित हो सकें और उनकी प्रतिभा को निखारने का एक अवसर मिल सके।
आज समापन कार्यक्रम का आयोजन स्पोट्र्स डे के रूप में हुआ। इसमें तीनों कक्षाओं के छात्र छात्राओं के लिए विभिन्न खेल आधारित गतिविधियां कराई गई, जिनमें कई प्रकार की दौड़ का आयोजन हुआ। इसके साथ ही अन्य खेलों में भी बच्चों ने उत्साहपूर्वक अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। खेल गतिविधियो में विजेता रहने वाले विद्यार्थियों को प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका गर्ग ने प्रेमोपहार भेंट कर सम्मानित किया और उनका उत्साहवर्धन किया। इससे पूर्व बच्चों को सामाजिक और पारिवारिक जिम्मेदारियों से अवगत कराने के लिए फायरलेस कुकिंग गतिविधि हुई। इसमें बच्चों ने मास्टर शेफ के रूप में अपनी पाक कला के प्रतिभा कौशल का बहुत ही सुन्दर ढंग से परिचय कराकर अपने अपने अंदाज में शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन में भेलपुरी तैयार की। इस दौरान मास्टर शेफ की हैंड मेड कैप पहने ये नन्हे बच्चे बहुत ही सुन्दर लग रहे थे। बच्चों को एक उपभोक्ता के रूप में बेहतर खरीदार बनाने के लिए उनको शाॅपिंग भी कराई गई। भेलपुरी बनाने के लिए बच्चों ने टमाटर, मुरमुरे और अन्य आवश्यक खाद्य सामग्री की खरीद की। भेलपुरी के पोषक तत्वों की जानकारी भी बच्चों को प्रदान की गई और उनको जंक फूड से दूर रहने की सीख के साथ ही पोषक तत्वों वाला भोजन ग्रहण करने और स्वस्थ खानपान की दिनचर्या अपनाने के प्रति जागरुक किया गया।
प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका गर्ग ने अपने संदेश में कहा कि बैगलेस-डे की साप्ताहिक गतिविधि में बच्चों ने पूरे उत्साह से प्रतिभाग करते हुए भरपूर आनंद लिया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों के व्यक्तित्व विकास के साथ ही उनका मानसिक विकास करना भी था। उन्होंने इस आयोजन को सुन्दर बनाने के लिए किंडरगार्टन की इंचार्ज श्रीमती कविता रावल सहित, सभी शिक्षिकाओं और अन्य स्टाफ की भी सराहना की।