जिम करने गए युवक की पार्किंग में खड़ी कार में लगी आग- देखते ही देखते..

जयपुर। जिम करने के लिए पार्किंग में गए युवक की गाड़ी में आग लग जाने से चारों तरफ बुरी तरह से अफरा तफरी फैल गई। जब तक फायर कर्मियों द्वारा कार में लगी आग पर काबू पाया जाता उस वक्त तक गाड़ी पूरी तरह से जल चुकी थी।
बृहस्पतिवार को राजस्थान के नीमराना फायर स्टेशन के ऑफिसर मेघराज यादव ने बताया है कि माधव सिंह पुरा का रहने वाला हिमांशु सैनी रोजाना की तरह जिम कसरत करने के लिए जिम गया था। पार्किंग में खड़ी की गई उसकी गाड़ी में सवेरे तकरीबन 9:00 बजे आग लग गई।
पार्किंग में खड़ी गाड़ी में आग लगते ही आसपास के लोगों में बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई। गाड़ी में लगी आग ने देखते ही देखते भीषण रूप धारण कर लिया। तेज धुआं उठता हुआ देखकर जिम में कसरत कर रहा हिमांशु अपने साथियों के साथ नीचे आया तो उस समय तक आग में कर दूं धूं करके जल रही थी।
तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गई सूचना के बाद फायरफाइटर तुरंत आग बुझाने की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया, उस समय तक गाड़ी जलकर खाक हो चुकी थी।
गनीमत इस बात की रही है कि कार में लगी आग की चपेट में आसपास खड़े वाहन नहीं आए और कोई जनहानि भी नहीं हुई।