फोटो को लेकर भिड़े सपाई - PDA यात्रा बैठक में हुई तू तू मैं मैं
मेरठ। समाजवादी पार्टी की पीडीए यात्रा को लेकर बुलाई गई बैठक में पार्टी नेताओं की आपस में भिड़ंत हो गई। होर्डिंग पर जिला अध्यक्ष की फोटो नहीं लगाए जाने के मुद्दे को लेकर आपस में भिड़े सफाईयों की खूब तू तू मैं मैं हुई।
दरअसल रविवार को समाजवादी पार्टी की बैठक में हुई नेताओं की भिड़ंत का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, तकरीबन 8 मिनट और 42 सेकंड के इस वीडियो में सपा नेताओं के बीच होर्डिंग पर जिला अध्यक्ष की फोटो नहीं लगाने को लेकर हो रही तकरार का ड्रामा दिखाई दे रहा है।
सपाइयों की आपसी भिड़ंत उस समय हुई समाज जब समाजवादी पार्टी के दफ्तर पर पीडीए यात्रा को लेकर बैठक चल रही थी। बैठक में मौजूद कार्यालय प्रभारी निरंजन सिंह, बाबा साहब वाहिनी के जिला अध्यक्ष अजय सागर तथा एससी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयकुमार नारंग जिस समय बैठक में मौजूद थे, उसी समय वहां पर पहुंचे जिला उपाध्यक्ष रियाज अहमद एवं जिला महासचिव मनोज चपराणा पार्टी दफ्तर पर होर्डिंग लगने लगे। लेकिन उन्हें होर्डिंग नहीं लगाने दिया गया, क्योंकि होर्डिंग पर जिला अध्यक्ष विपिन चौधरी की फोटो नहीं लगी हुई थी। जिला अध्यक्ष की फोटो नहीं लगाने को लेकर सपाइयों की आपस में बहस होने लगी।
मामला इतना आगे तक बढा कि सपाईयों की आपस में तू तू मैं में होने लगी। नेताओं ने आपस में ही इस घटना का वीडियो भी बनवाया और उसे वायरल कर दिया। अब जिला अध्यक्ष विपिन चौधरी का कहना है कि जो लोग नियमों का उल्लंघन एवं अनुशासनहीनता कर रहे हैं, उनकी सूचना हाई कमान भेज दी गई है। उन्होंने कहा है कि प्रोटोकॉल सभी को फॉलो करना होगा।