धाराएं कम करने की एवज में 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़े गए दरोगा जी
रामपुर। मुकदमे में धाराओं में खेल करने की एवज में 50 हजार रूपये की रिश्वत मांगने वाले दरोगा को एंटी करप्शन टीम ने 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
गौरतलब है कि रामपुर जिले की गंज कोतवाली की पाखड पुलिस चौकी के इंचार्ज सुधीर कुमार एक मुकदमे की विवेचना कर रहे थे। जमीनी विवाद को लेकर जमीर खान द्वारा यह मुकदमा दिसंबर 2022 को गंज कोतवाली में दर्ज कराया गया था, जिसकी विवेचना पाखड चौकी इंचार्ज सुधीर कुमार को सौंपी गई थी।
धोखाधड़ी और जालसाजी करने के मुकदमे में चौकी इंचार्ज सुधीर कुमार सिंह धाराओं में खेल करने की एवज में 50 हजार रूपये की रिश्वत मांग रहे थे। इस मुकदमे के गवाह जमीर खान के बहनोई अकरम खान से जब दरोगा सुधीर कुमार द्वारा 50 हजार रूपये मांगे गए तो उन्होंने इसकी शिकायत एंटी करप्शन की बरेली ब्रांच को की।
शिकायत के बाद एंटी करप्शन के इंस्पेक्टर नवल सिंह ने अकरम खान को 10 हजार रूपये पर पाउडर लगाकर उन्हें चौकी इंचार्ज सुधीर कुमार को देने के लिए चौकी में भेज दिया। अकरम खान ने जैसे ही 10 हजार रूपये दरोगा सुधीर कुमार को दिए, ऐसे ही एंटी करप्शन की टीम ने दरोगा सुधीर कुमार को दबोच लिया।