सिर मुंडाते ही पड़े ओले- भाजपा मंत्री आचार संहिता उल्लंघन में फंसे

सिर मुंडाते ही पड़े ओले- भाजपा मंत्री आचार संहिता उल्लंघन में फंसे

अंबाला। इलेक्शन कमिशन की ओर से राज्य में विधानसभा चुनाव की घोषणा किए जाते ही भारतीय जनता पार्टी के मंत्री झमेले में फंस गए हैं। सिर मुंडाते ही ओले पड़ने वाली स्थिति के चलते आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर की गई शिकायत पर महिलाओं को राखी गिफ्ट के तौर भारी भरकम बैग बांटने वाले भाजपा मंत्री को ECI की ओर से नोटिस जारी किया गया है।

शनिवार को चुनाव आयोग की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सरकार के परिवहन मंत्री असीम गोयल को आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर नोटिस जारी किया गया है।

अंबाला सिटी के विधायक असीम गोयल पर आरोप है कि उन्होंने आचार संहिता लगी होने के बावजूद रक्षाबंधन के पर्व के मौके पर राखी बांधने के नाम पर महिलाओं को रिटर्न गिफ्ट दिया है।

राखी बंधाई के गिफ्ट में महिलाओं को दिए गए बैग पर असीम गोयल का फोटो लगा हुआ है और बैग में घड़ी, कपड़े तथा मिठाई आदि सामान रखा गया था। इलेक्शन कमिशन की ओर से जारी किए गए नोटिस में कहा गया है कि मंत्री की तरफ से इसके लिए कोई परमिशन नहीं ली गई थी, बैग के माध्यम से मंत्री ने आचार संहिता लगी होने के बावजूद अपना चुनावी प्रचार किया है।

Next Story
epmty
epmty
Top