वोटिंग के बाद गरजी गोलियां- फायरिंग में एक की मौत, दो गंभीर
सारण। लोकसभा चुनाव की वोटिंग के बाद बरसाई गई गोलियों की चपेट में आकर तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जख्मी हुए दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना से आक्रोशित हुए लोगों ने हत्यारे की गिरफ्तारी की डिमांड को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए गोलीबारी का आरोप बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लगाया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने बवाल काट रहे लोगों को समझा- बुझाकर शांत कराया है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात कर दिया गया है।
मंगलवार को सारण के भिखारी ठाकुर चौक पर बीते दिन पोलिंग बूथ के पास लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के जाने के बाद उपजे विवाद को लेकर गोलीबारी की गई है। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जिसकी पहचान थाना क्षेत्र के बड़ा तेलपा के रहने वाले 26 वर्षीय चंदन कुमार पुत्र नागेंद्र राय के रूप में की गई है। गोलीबारी की इस घटना में जख्मी हुए 30 वर्ष गुड्डू राय पुत्र शंभू राय तथा 40 वर्ष मनोज राय पुत्र विदेशी राय को सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर किया गया है।
घायल हुए मनोज की कमर में गोली लगी है, जबकि गुड्डू के सिर में गोली मारी गई है। घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व मंत्री एवं राजद विधायक जितेंद्र राय हॉस्पिटल पहुंचे और उन्होंने हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग की। उधर गोलीबारी की घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बवाल खड़ा करते हुए विरोध प्रदर्शन कर गोली मारकर फरार हुए भाजपा नेता की गिरफ्तारी की मांग की है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।