गजब- पत्नी की हत्या कर थाने में लिखाई उसके गायब होने की रपट

गजब- पत्नी की हत्या कर थाने में लिखाई उसके गायब होने की रपट

गाजियाबाद। पत्नी के चरित्र पर शक होने के चलते सब्जी विक्रेता ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और उसके शव को भूसे के कमरे में छिपा दिया। बाद में तालाब के किनारे गड्ढा खोदकर शव को ठिकाने लगाने के बाद आरोपी पत्नी को लापता होना बताते हुए थाने में रपट लिखाने पहुंच गया। लेकिन पुलिस ने सारे किए कराए पर पानी फेरते हुए सुरागरसी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

जनपद गाजियाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र के फजल गढ़ गांव में रहने वाले सब्जी विक्रेता दिनेश प्रजापति को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था। मेरठ जनपद के रोहटा थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव की रहने वाली पत्नी अंजू की दिनेश ने गला दबाकर हत्या कर दी। पत्नी को ठिकाने लगाने के बाद दिनेश अपनी 30 वर्षीय पत्नी अंजू को लापता होना बताते हुए थाने में रपट लिखाने पहुंच गया। पुलिस को दी गई तहरीर में दिनेश ने बताया कि 26 जनवरी की सवेरे उसकी पत्नी बगैर बताए घर से निकल गई है। उस समय वह सब्जी खरीदने के लिए मंडी में गया हुआ था।

जबकि दिनेश ने अपने बच्चों को बताया था कि उनकी मां अपने मायके चली गई है। पुलिस ने जब जांच पड़ताल की तो बच्चों के माध्यम से सारा राज खुल गया। पता चला कि अंजू के साथ दिनेश के वैचारिक मतभेद चल रहे थे। पुलिस ने जब आरोपी को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सारा मामला उजागर कर दिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या कर गड्ढे में दबाए गई महिला का शव बरामद कर लिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top