7 महीने में दूसरी वारदात- प्रसिद्ध शिव मंदिर में चोरी- 20 किलो पीतल..

7 महीने में दूसरी वारदात- प्रसिद्ध शिव मंदिर में चोरी- 20 किलो पीतल..

हरदोई। अपराध की दलदल में गहरे तक उतर चुके बदमाशों को अब भगवान का भी खौफ नहीं रहा है। 7 महीने के भीतर दूसरी मर्तबा भगवान के घर में घुसे बदमाश 20 किलो वजन के तकरीबन आधा दर्जन पीतल के घंटे चोरी करके ले गए हैं। भगवान के घर में हुई चोरी की इस वारदात से श्रद्धालुओं में भारी रोष उत्पन्न हो गया है।

हरदोई के सुरसा थाना क्षेत्र में स्थित बाबा तुरंत नाथ शिव शक्ति दरबार मंदिर में शनिवार की रात किसी समय मंदिर में घुसे बदमाशों ने 20 किलो वजन के तकरीबन आधा दर्जन पीतल के घंटे चोरी कर लिए हैं।

भगवान के घर में चोरी होने की वारदात का रविवार की सवेरे उस समय पता चला जब रोजाना की तरह श्रद्धालु मंदिर के भीतर पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचे थे।

जिस मंदिर में चोरी हुई है वह इलाके का प्रमुख धार्मिक स्थल है और श्रद्धालु यहां अपनी मनोकामना पूर्ति होने पर घंटे चढ़ाते हैं। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस के सामने श्रद्धालुओं ने हंगामा करते हुए पुलिस की पेट्रोलिंग पर सवालिया निशान लगाएं।

हंगामा कर रहे लोगों को शांत करते हुए क्षेत्राधिकारी अंकित मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मंदिर में कुल 67 घंटों में से 3 घंटे चोरी हुए हैं।

मंदिर समिति से जुड़े लोगों ने सीसीटीवी कैमरे लगाने के डिमांड उठाई है।

Next Story
epmty
epmty
Top