50 वर्षीय महिला डॉक्टर का सिर कुचलकर मर्डर- सरकारी मेडिकल कॉलेज..

नागपुर। सरकारी मेडिकल कॉलेज के फिजियोथैरेपी विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर महिला डॉक्टर की सिर कुचलकर हत्या कर देने से इलाके में बुरी तरह से सनसनी फैल गई है। घर के भीतर अकेली रहने वाली महिला डॉक्टर के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
महाराष्ट्र के नागपुर में अंजाम दी गई मर्डर की वारदात के अंतर्गत सरकारी मेडिकल कॉलेज के फिजियोथैरेपी विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर तैनात 50 वर्षीय महिला डॉक्टर अर्चना अनिल राहुले की सिर कुचलकर हत्या कर दी गई है।
घर में अकेली रहने वाली महिला डॉक्टर की हत्या का उस समय पता चला जब रायपुर में कार्यरत उनके पति डॉक्टर अनिल राहुले कई दिनों बाद शनिवार की रात अपने घर पहुंचे तो उन्हें मकान का दरवाजा खुला हुआ मिला।
इस दौरान अंदर से बदबू भी आ रही थी। डॉक्टर अनिल ने अंदर जाकर देखा तो उनकी पत्नी डॉक्टर अर्चना की लाश बिस्तर पर पड़ी हुई थी। देखने से लाश 3 दिन पुरानी लग रही थी और महिला डॉक्टर के सिर पर भी चोट के निशान मिले हैं।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद हत्या का मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।