भारत कुमार के यहां बालिका दिवस पर 3 बेटियों का उपहार

भारत कुमार के यहां बालिका दिवस पर 3 बेटियों का उपहार

बाड़मेर। राजस्थान में बाड़मेर के एक अस्पताल में एक महिला ने एक साथ तीन पुत्रियों को जन्म दिया।

सूत्रों ने आज बताया कि शिवम हॉस्पिटल में भाड़खा निवासी शायर पत्नी भारत कुमार ने एक साथ तीन बेटियों को जन्म दिया। तीनो बेटियां स्वस्थ और सुरक्षित हैं। तीनों का वजन दो दो किलो का है।

बालिकाओ के पिता ने बताया की तीनो बेटियां ऑपरेशन से हुईं। डॉ राहुल बामणिया ने प्रसव करवाया। उन्होंने कहा कि बालिका दिवस पर इससे बड़ी ख़ुशी क्या होगी तीन बेटियां एक साथ उपहार में भगवान ने दे दी।

Next Story
epmty
epmty
Top