धन्वंतरि जयंती पर PM की बुजुर्गों को स्वास्थ्य की सौगात- मुफ्त होगा...

धन्वंतरि जयंती पर PM की बुजुर्गों को स्वास्थ्य की सौगात- मुफ्त होगा...

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धन्वंतरि जयंती और 9वें आयुर्वेद दिवस के मौके पर देश के 70 साल या इससे अधिक उम्र के बुजुर्गों को बेहतर स्वास्थ्य की सौगात देते हुए प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत उन्हें ₹500000 तक के मुफ्त इलाज का ऐलान किया है। इस दौरान प्रधानमंत्री ने एम्स ऋषिकेश से देश की पहली एयर एम्बुलेंस संजीवनी की भी शुरुआत की है।

मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धन्वंतरि जयंती एवं 9वें आयुर्वेद दिवस के मौके पर देश पर में 12850 करोड़ रुपए के हेल्थ प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया और दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान से वर्चुअल 18 राज्यों में हेल्थ सर्विसेज और प्रोजेक्ट की लांचिंग की।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के कवरेज को विस्तार देते हुए इसके अंतर्गत 70 साल या उससे ज्यादा उम्र के लोगों को ₹500000 तक के मुफ्त इलाज की सौगात दी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और बिहार समेत देश के 18 राज्यों में हेल्थ प्रोजेक्ट की लॉन्चिंग करने के साथ ही एम्स ऋषिकेश से देश की पहली एयर एंबुलेंस संजीवनी की भी शुरुआत की है।

Next Story
epmty
epmty
Top