AMU में लंच के मेन्यू में बीफ को लेकर बवाल- बोले प्रॉक्टर पहले जैसा...

अलीगढ़। मुस्लिम यूनिवर्सिटी में रविवार के लंच मेनू में बीफ बिरयानी परोसने के नोटिस को लेकर बड़ा बवाल खड़ा हो गया। हिंदू छात्रों के विरोध के बाद बैक फुट पर आए यूनिवर्सिटी प्रशासन ने टाइपिंग मिस्टेक बताकर दूसरा नोटिस निकलवाया।
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में रविवार को लंच के मेन्यू में छात्रों को चिकन बिरयानी की जगह बीफ बिरयानी परोसने का नोटिस चस्पा किए जाने के बाद बड़ा बवाल खड़ा हो गया। हिंदू छात्रों ने विरोध का झंडा बुलंद करते हुए लंच में स्टूडेंट को बीफ बिरयानी परोसने का विरोध करते हुए जमकर हंगामा किया।

हिंदू छात्रों के विरोध पर बैक फुट पर आए यूनिवर्सिटी प्रशासन ने अपनी सफाई में टाइपिंग एरर मानकर दूसरा नोटिस निकलवाया। जबकि पहले नोटिस में लिखा गया था कि रविवार के लंच मेनयू में परिवर्तन किया गया है।मांग के अनुसार चिकन बिरयानी की जगह बीफ बिरियानी परोसी जाएगी। यह परिवर्तन विभिन्न छात्रों की डिमांड पर किया गया है।
हंगामा होने के बाद अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर वसीम अहमद का कहना है कि सुलेमान हाल में मेन्यू में बदलाव से संबंधित एक सूचना जारी की गई थी, यह एक प्रकार से टाइपिंग गलती थी, जबकि वास्तविक रूप में मेन्यू में कोई बदलाव नहीं किया गया है। खाने में पहले की तरह चिकन बिरयानी परोसी जाएगी।