एक्सप्रेस-वे के किनारे में सो रहे लोगों को बेलगाम ट्रक ने कुचला
बागपत। पंजाब जाते समय नींद की झपकी आने पर कैंटर से उतरकर एक्सप्रेस वे के किनारे सो रहे पांच लोगों को बेलगाम ट्रक ने कुचल दिया। इस हादसे में पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि दो अन्य लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे का जिम्मेदार चालक अपने ट्रक को मौके से लेकर फरार हो गया। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
जनपद संभल के समसपुर निवासी पिता पुत्र और पड़ोसी एक कैंटर में लकडी से बने मूढे यानी कुर्सियां लादकर पंजाब में बेचने के लिए जा रहे थे। ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे से होते हुए पंजाब जा रहे कैंटर के चालक को जब नींद की झपकी आने लगी तो सभी लोग एक्सप्रेस वे के किनारे कैंटर को खड़ा करके सोने की तैयारी करने लगे। पंजाब निवासी कैंटर चालक दीपक पुत्र बलदेव कृष्ण तो अपने कैंटर के भीतर की जगह बनाकर सो गया, जबकि अन्य सभी लोग सड़क किनारे खड़े कैंटर के पीछे कपड़ा डालकर सो गए।
मंगलवार की तड़के तेजी के साथ आए बेलगाम ट्रक ने सड़क किनारे सो रहे पांचों लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में प्रेमचंद और थान सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि शोभित गंभीर रूप से घायल हो गया। दो अन्य को मामूली चोटें लगी थी। हादसे की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां शोभित ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने परिवार के लोगों को सूचना देते हुए तीनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। एसएसआई मनोज कुमार ने बताया कि मृतकों के परिजन बागपत के लिए रवाना हो चुके हैं।