शोहदों का साहस- कर रहे थे छात्राओं से छेड़छाड़- लग गये गांववालों के हाथ

आगरा। गजब का साहस दिखाते हुए दो मनचले स्कूल के पास पहुंचकर आती-जाती छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने लगे। गांव वालों की नजर पडते ही दोनों मनचले ग्रामीणों ने दबोच लिए और उनके ऊपर चढ़े आशिकी के भूत को उतारते हुए दोनों पुलिस के हाथों सौंप दिए गए।
बुधवार को आगरा के गांव में रहने वाली छात्राएं पिछले कई दिनों से छेड़छाड़ का शिकार हो रही थी। दो मनचले स्कूल के पास पहुंचकर छात्राओं के साथ छेड़खानी करने में लग जाते थे। रोजाना हो रही छेड़छाड़ से परेशान हुई छात्राओं ने जब परिजनों को मामले की जानकारी दी तो गांव वाले दोनों मनचलों की तलाश में लग गए।
बुधवार को जिस समय छात्राएं सवेरे के समय स्कूल जा रही थी तो अपनी आदत के मुताबिक राजस्थान के धौलपुर के गांव कुसुंडा के रहने वाले दोनों मनचले अजय एवं विकास स्कूल के नजदीक पहुंच गए और उन्होंने छात्राओं के साथ छेड़छाड़ का शुरू कर दिया।
पहले से ही दोनों की तांक में लगे गांव वालों ने मनचलों को दबोच लिया। दोनों की अच्छी खासी पिटाई करने के बाद दोनों मनचले गांव वालों ने पुलिस को सौंप दिए। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों मनचलों को हिरासत में लेकर थाने चली गई। प्रभारी निरीक्षक समरेश कुमार ने बताया है कि पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की कार्यवाही की जा रही है।