फूड प्लाजा पर करंट लगने से युवक की मृत्यु

इटावा । उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के सैफई इलाके में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर स्थित एक फ़ूड प्लाजा में आरो हेड ठीक करते समय करंट लगने से एक युवक की मृत्यु हो गई और मुआवजे की मांग को लेकर गुस्साए लोगों ने वहां जमकर हंगामा किया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा.ब्रजेश कुमार सिंह ने आज यहॉ बताया कि फूड प्लाजा के प्रबंधक ने चौबिया इलाके के रहने वाले सुधीर कुमार को आरो हेड सही करने के लिए बुलाया था और उसी दौरान करंट लगने से उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई । उन्होंने बताया कि मृतक सुधीर के भाई राजीव ने बताया कि उसका भाई फ़ूड प्लाजा के निकट एचटीटी प्लांट में प्लंबर का काम करता था ।
उन्होंने बताया कि राजीव कुमार का आरोप है कि घटना के दो घंटे तक किसी ने उसकी मौत की सूचना नहीं थी और उसके भाई का शव फ़ूड प्लाजा में ही पड़ा रहा । सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में लोग फ़ूड प्लाजा में पहुंचे और मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। हंगामा होते ही फ़ूड प्लाजा के मैनेजर समेत पूरा स्टाफ मौके से फरार हो गया। हंगामे की सूचना पर इलाके के पुलिस उपाधीक्षक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये हैं।
गौरतलब है कि आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के चैनल नंबर 104 पर स्थित फूड किंग प्लाजा होटल में 24 वर्षीय युवक सुधीर कुमार निवासी नगला दलजीत प्लबंर का काम करता था। सुधीर की शादी एक साल पहले हुई थी ।
वार्ता