दुनिया भर के इतने हज यात्रियों को दी अनुमति-मुस्लिमों में खुशी की लहर

दुनिया भर के इतने हज यात्रियों को दी अनुमति-मुस्लिमों में खुशी की लहर

नई दिल्ली। कोरोना की पहली, दूसरी और तीसरी लहर की वजह से रोकी गई हज यात्रा के लिए सऊदी अरब के हज मंत्रालय की तरफ से दुनिया भर से 10 लाख यात्रियों को हज की अनुमति दिए जाने से भारत के हज यात्रियों में भी काफी खुशी की लहर दौड़ गई है हालांकि अभी इस बात का पता नहीं चला है कि कितने यात्री हज यात्रा पर भारत से सऊदी अरब जा पाएंगे।

मंगलवार को सऊदी अरब सरकार की तरफ से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार 65 साल से अधिक उम्र के यात्रियों को इस साल हज यात्रा करने की अनुमति नहीं दी गई है। इस कारण भारत से हज यात्रा के लिए आवेदन करने वाले 65 साल से अधिक के उम्र के आवेदनकर्ताओं के आवेदन रद्द कर दिए गए हैं। हज कमेटी ऑफ इंडिया ने पहले से ही हज यात्रा-2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी थी, जिसके तहत लाखों हज यात्रा के इच्छुकों ने आवेदन जमा कराए थे। नए दिशा निर्देशों के आने के बाद लगभग 65 हजार आवेदन को रद्द कर दिया गया है। इन रद्द किए हुए आवेदनों के स्थान पर नए सिरे से आवेदन मांगे जा रहे हैं।

राजधानी दिल्ली से 1750 इच्छुक हज यात्रियों ने हज यात्रा 2022 के लिए आवेदन किया था, जिसमें से 242 यात्री 65 साल की आयु से ऊपर के हैं। इसलिए इनका आवेदन फार्म रद्द हो गया है। इस तरह पूरे देश में 65 साल की आयु पूरी करने वाले 65 हजार आवेदन फार्म रद्द किए गए हैं। दिल्ली राज्य हज कमेटी के चेयरमैन मुख्तार अहमद ने बताया है कि हज कमेटी ऑफ इंडिया के जरिए जारी किए गए नए सर्कुलर के अनुसार दिल्ली के यात्रियों को भी आवेदन फार्म जमा कराने का मौका दिया गया है। उनका कहना है कि 22 अप्रैल तक दिल्ली राज्य हज कमेटी में आवेदन फार्म भर कर जमा कराने के लिए व्यवस्था की गई है। कमेटी के हज मंजिल स्थित कार्यालय में लोगों की सहायता के लिए स्पेशल डेस्क लगाए गए हैं। उनका कहना है कि दिल्ली से हमेशा बड़ी तादाद में यात्री हज यात्रा पर जाते हैं लेकिन इस बार कोटा कम होने की वजह से कम यात्री हज पर जाएंगे।

Next Story
epmty
epmty
Top