हुई वीडियो वायरल - जिम ट्रेनर कैटरीना के सामने आलिया ने बहाया पसीना

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है। इस वीडियो में बॉलीवुड की दो खुबसूरत अभीनेत्रियां नजर आ रही हैं। वीडियो में कैटरीना कैफ अपनी जूनियर आलिया भट्ट के साथ किसी सख्त जिम ट्रेनर की तरह व्यवहार करती नजर आ रही हैं। वीडियो में कैटरीना कैफ रेप गिन रही हैं और आलिया को वर्कआउट करवा रही हैं। आलिया बडी ही मुश्किल से डंबल्स पकडे हुए स्क्वाट्स लगा रही हैं। वीडियों में दिखाई दे रहा वर्कआउट इतना मुश्किल है कि जिससे वह पसीने में लथपथ हुई नजर आ रही है। बॉलीवुड की दोनो अभिनेत्रियों कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट के बीच बहुत अच्छी दोस्ती है। यह दोनों कइ मौकों पर साथ देखी गई है। कैटरीना को कई बार आलिया का अलग-अलग कार्यक्रम में ख्याल रखते हुए देखा गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि आलिया 100 से ऊपर स्क्वाट्स लगा चूकी हैं, लेकिन कैटरीना की गिनती रूकने का नाम नहीं ले रही है। दोनों अभिनेत्रियां लोवर और टीर्शट और बिना मेकअप के नजर आ रही हैं, लेकिन बिना मेकअप के भी बहुत सुंदर लग रही है। इस वीडियो को फिल्मफेयर ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया हैं।
कैटरीना और आलिया के इस वीडियो पर फैंस के कई कमेंट सामने आ रहे है। इन दोनों को एक साथ देखकर फिर फैंस को रणबीर और कैटरीना के रिश्तों की याद आ गई है। इस वीडियो पर एक फैन ने कमेंट किया है कि 'कभी सौतन कभी सहेली।' तो वही दूसरे ने लिखा हैं कि, 'ऐसा लग रहा है कि कैटरीना आलिया को रणबीर से उन्हें दूर करने की सजा दे रही हैं'।
