भीषण गर्मी की वजह से स्कूल होंगे बंद-इस तारीख से होगी स्कूलों में छुट्टी
नई दिल्ली। उत्तरी भारत के कई राज्यों में भीषण गर्मी का प्रकोप लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है, जिसके चलते आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है। तन झुलसाऊं गर्मी को देखते हुए पंजाब सरकार की ओर से राज्य के सभी स्कूलों में आगामी 14 मई से गर्मियों के कारण छुट्टी का निर्णय लिया गया है। पंजाब में सभी स्कूल आगामी 14 मई से गर्मी की छुट्टियों के लिए बंद हो जाएंगे।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करके जानकारी देते हुए लिखा है कि अचानक से वातावरण में आई गर्मी की लहर से छात्र-छात्राएं बुरी तरह से परेशान हो गए हैं। हजारों अभिभावकों एवं शिक्षक शिक्षिकाओं की ओर से दिए गए सुझावों को ध्यानांतर्गत रखते हुए पंजाब के सभी स्कूलों में आगामी 14 मई से गर्मी की छुट्टी करने का फैसला लिया गया है।
उल्लेखनीय है कि मार्च अप्रैल महीने में ही देश के अलग-अलग हिस्सों में भयंकर गर्मी पड़ रही है, जिसके चलते दोपहर के समय सड़के सुनसान हो जा रही हैं और लोगों को गर्मी से छुटकारा पाने को तरह-तरह के उपाय करने पड़ रहे हैं।
इससे पहले पंजाब सरकार की ओर से राज्य के स्कूलों के समय में बदलाव का ऐलान किया गया था। लगातार बढ़ रही गर्मी की वजह से राज्य सरकार ने स्कूलों के समय में परिवर्तन करने का फैसला लिया था।