बेटा ही निकला मां बाप और भाई का क़ातिल- गर्लफ्रेंड से शादी से मना.....

बेटा ही निकला मां बाप और भाई का क़ातिल- गर्लफ्रेंड से शादी से मना.....

गाजीपुर। जिले में हुआ ट्रिपल मर्डर कांड गर्लफ्रेंड के साथ शादी नहीं कराने की वजह से अंजाम दिया गया था। छोटे बेटे ने ही गर्लफ्रेंड के साथ शादी में रोड़ा बन रहे परिवार के तीन सदस्यों को खुरपी से गला काटकर मौत की नींद सुला दिया था। पुलिस ने इस सिलसिले में हत्यारोपी को गिरफ्तार करते हुए मामले के खुलासे का दावा किया है।

मंगलवार को पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह की ओर से की गई प्रेस वार्ता में मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए बताया है कि सोमवार की रात जनपद के नंदगंज थाना क्षेत्र के कुसम्ही कलां गांव में रहने वाले परिवार के तीन सदस्यों की हत्या की गई थी। इस ट्रिपल मर्डर कांड में माता-पिता के अलावा बड़े भाई का गला काटकर मर्डर कर दिया गया था। पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि घटना की जांच कर रही पुलिस की शक की सुई आरंभ से परिवार में एकमात्र जीवित बचे छोटे बेटे की तरफ घूम रही थी।

आरोपी को हिरासत में लेकर जब उसके साथ कड़ाई से पूछताछ की गई तो आरोपी युवक ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि 2 साल से उसका एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लड़की उसके साथ शादी करने के लिए तैयार थी, लेकिन उसके माता-पिता और भाई लड़की के साथ शादी नहीं करने का दबाव बना रहे थे। हत्या की इस वारदात से एक दिन पहले ही माता-पिता और भाई ने मुझे लड़की के साथ बातचीत करते हुए देख लिया था, जिसके चलते उन्होंने मारपीट करते हुए उसका मोबाइल फोन भी तोड़ दिया था।

उसी समय से युवक ने तीनों को रास्ते से हाथ हटाने का मन बना लिया था और सोमवार की रात एक-एक करके उसने मां-बाप और भाई का गला रेत कर मर्डर कर दिया। माता-पिता को गला काटकर ठिकाने लगाने के बाद जिस समय बड़ा भाई रामाशीष कमरे में सो रहा था तो खुरपी से उसने भाई की गर्दन पर वार किया। जब वह छटपटाया और कमरे की तरफ भागा तो सांस की नली कट जाने की वजह से वह वहीं गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई ।

इसके बाद आरोपी ने खेत में खुरपी और खून से सने चाकू को फेंक दिया। इसके बाद वह घर पहुंचा और कपड़े बदलकर आर्केस्ट्रा देखने के लिए पहुंच गया। तकरीबन 15 मिनट बाद वह पड़ोस के एक युवक के साथ जल्दबाजी में घर लौटकर आया और वहां पहुंचते ही चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया।

Next Story
epmty
epmty
Top