तनख्वाह में कटौती से गुस्साकर ड्राइवर ने लगाई बस में आग- चार की मौत

पुणे। तनख्वाह में की गई कटौती और कर्मचारियों से हुए विवाद से गुस्साएं ड्राइवर ने बस में ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी और चलती गाड़ी से कूद गया। आग लगने की इस घटना में 6 लोग झुलस गए हैं, जिनमें से चार कर्मचारियों की मौत हो गई है।
महाराष्ट्र के पुणे के हिंजवडी इलाके में निजी कंपनी की बस में लगी आग की चपेट में आकर चार कर्मचारियों की मौत हो गई है, जबकि आधा दर्जन लोग आग में बुरी तरह से झुलस गए हैं, जिन्हें ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
निजी बस में आग लगने की इस घटना को पहले हादसा माना जा रहा था लेकिन पुलिस द्वारा गहराई से की गई जांच पड़ताल में साजिश का खुलासा हुआ है।
पुलिस के मुताबिक निजी बस के ड्राइवर जनार्दन हम्बरडेकर की तनख्वाह में प्रबंधन द्वारा कटौती की गई थी। इसके अलावा ड्राइवर का कर्मचारियों के साथ विवाद भी हो गया था। इसलिए ड्राइवर ने गुस्सा कर बेंजीन जैसे ज्वलनशील पदार्थ और कपड़े का इस्तेमाल करते हुए बस में आग लगा दी और चलती गाड़ी से कूद गया।
पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।