BDC की वैल्यू होगी कम- ब्लॉक प्रमुख का जनता करेगी सीधे चुनाव

BDC की वैल्यू होगी कम- ब्लॉक प्रमुख का जनता करेगी सीधे चुनाव

लखनऊ। क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ-साथ साठगांठ करते हुए ब्लाक प्रमुख का पद कब्जाने वाले नेताओं की नेताओं की अब दाल नही गल पायेगी। ब्लाक प्रमुख बनने के लिये अब नेताओं को मतदाताओं की ड्योढ़ी तक जाकर उनसे वोट देने की गुजारिश करनी होगी।

उत्तर प्रदेश सरकार ब्लाक प्रमुख का चुनाव अब क्षेत्र पंचायत सदस्यों के माध्यम से नहीं बल्कि सीधे जनता से कराएगी। उत्तर प्रदेश के डिप्टी चीफ मिनिस्टर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि राज्य में ब्लाक प्रमुख का अगला चुनाव सीधे जनता से कराया जाएगा। पत्रकार वार्ता के दौरान सवालिया अंदाज में डिप्टी चीफ मिनिस्टर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि जब नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत अध्यक्ष का चुनाव सीधे जनता कर सकती है तो ब्लॉक प्रमुख का चुनाव जनता क्यों नहीं कर सकती?


उन्होंने कहा है कि ब्लाक प्रमुख का चुनाव अब सीधे जनता के माध्यम से कराया जाएगा। इसके लिए वह और उनकी सरकार निरंतर प्रयासरत है। उल्लेखनीय है कि मौजूदा समय में क्षेत्र पंचायत सदस्यों द्वारा ब्लाक प्रमुख का चुनाव किया जाता है। बीडीसी का ब्लाक क्षेत्र में होने वाले विकास और अन्य कार्यो में तो कोई दखल नही है। केवल ब्लाक प्रमुख और एमएलसी के इलेक्शन में ही बीडीसी की पूछ हो पाती है।

आमतौर पर आरोप लगते है कि ब्लाक प्रमुख के चुनाव में धनबल का इस्तेमाल करते हुए बीडीसी सदस्यों को अपने पाले में किया जाता है। इसी वजह से क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रत्याशी चुनाव में भारी खर्च कर डालते है। जिसकी भरपाई ब्लाक प्रमुख चुनाव में इलेक्शन लडने वाले उम्मीदवारों से की जाती है।

Next Story
epmty
epmty
Top