13500 करोड रुपए के पीएनबी घोटाले का भगौड़ा इस देश में हुआ गिरफ्तार

13500 करोड रुपए के पीएनबी घोटाले का भगौड़ा इस देश में हुआ गिरफ्तार

नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक के 13 हजार 500 करोड रुपए की घोटाले के मुख्य आरोपी और देश से भगोड़े साबित हुए मेहुल चौकसी को बेल्जियम में गिरफ्तार कर लिया गया है।

गौरतलब है कि देश के बड़े हीरा कारोबारी मेहुल चौकसी पर पीएनबी बैंक के 13500 करोड रुपए का घोटाला करने का आरोप लगा था। इस आरोप के बाद मेहुल चौकसी साल 2018 में एंटीगुआ में भाग गया था। पीएनबी के इस बड़े घोटाले की मामले की ईडी ने जांच करते हुए मेहुल चौकसी के खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल कर दी थी ।

साल 2019 में प्रवर्तन निदेशालय ने उसे भगोड़ा साबित कर दिया था। मेहुल चौकसी के भगोड़ा साबित होने के साथ ही ईडी ने मेहुल चौकसी की लगभग 1200 करोड रुपए की 40 से अधिक अचल संपत्तियों को अस्थाई रूप से कुर्क कर लिया था । इन संपत्तियों में तमिलनाडु में 101 एकड़ जमीन, मुंबई - गोवा हाईवे पर 27 एकड़ जमीन, मुंबई के पॉश इलाके में दो फ्लैट, कोलकाता में एक मॉल तथा अन्य अचल संपत्ति शामिल थी। मेहुल चौकसी की गिरफ्तारी को लेकर देश में विपक्ष भी केंद्र सरकार पर हमलावर रहता था। अब ईडी और सीबीआई के अनुरोध पर भगोड़े मेहुल चौकसी को बेल्जियम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अब भारतीय एजेंसियां उनको वापस भारत लाने की तैयारी में जुट गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top