पुलिस की चेकिंग से चली गई बुजुर्ग की जान- अस्पताल ले जाते समय...

पुलिस की चेकिंग से चली गई बुजुर्ग की जान- अस्पताल ले जाते समय...

सीतापुर। पुलिस द्वारा की जा रही चेकिंग की वजह से जहर खाकर अपनी जान देने का प्रयास करने वाले 65 वर्षीय बुजुर्ग की वास्तव में जान चली गई है। बुजुर्ग को अस्पताल ले जा रही गाड़ी को पुलिस ने चेकिंग के नाम पर रोक लिया था। समय पर इलाज नहीं मिल पाने से बुजुर्ग की मौत हो गई। घटना को लेकर ग्रामीणों द्वारा किए गए हंगामे को लेकर अब पुलिस और प्रशासन द्वारा मामले की जांच की बात कही गई है।

दरअसल सीतापुर जनपद के मिश्रित कोतवाली क्षेत्र के संजराबाद गांव में रहने वाले 65 वर्ष राजकिशोर ने किसी परेशानी से तंग आकर विषैले पदार्थ का सेवन कर लिया था। परिजन जिस समय बुजुर्ग को ट्रीटमेंट के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जा रहे थे तो रास्ते में नहर चौराहे पर चेकिंग करने वाली पुलिस में गाड़ी को रोक लिया।

गाड़ी में सवार लोगों द्वारा पुलिस से मिन्नतें करते हुए गाड़ी में मरीज होने की बात भी कही गई, लेकिन चेकिंग करने पर अड़ी पुलिस ने चालानी कार्यवाही में काफी समय लगा दिया, जिसके चलते मरीज को समय से उपचार नहीं मिल सका और देर रात उसकी अस्पताल में मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही आक्रोशित हुए परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। इसी दौरान गांव वाले भी मौके पर पहुंच गए और वह पुलिस की कार्य शैली को लेकर निष्पक्ष जांच की मांग उठाने लगे।

कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर अरविंद सिंह ने मौके पर पहुंचकर हंगामा कर रहे परिजनों का शांत करने का प्रयास किया। पुलिस और प्रशासन का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top