शिद्दत के साथ पुलिसकर्मियों को करोड़पति बनाने में लगा कांस्टेबल सस्पेंड

शिद्दत के साथ पुलिसकर्मियों को करोड़पति बनाने में लगा कांस्टेबल सस्पेंड

अजमेर। पुलिस कर्मियों को करोड़पति बनाने का काम शिद्दत के साथ कर रहे कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है। 100 से भी ज्यादा पुलिस कर्मियों को अपनी ठगी का शिकार बनाकर फरार हुए कांस्टेबल की तलाश में पुलिस टीम द्वारा दबिश दी जा रही है।

सोमवार को पुलिस कमांडर वंदिता राणा की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत 100 से भी ज्यादा पुलिस कर्मियों को करोड़पति बनाने का लालच देकर उन्हें ठगने का काम करने वाले कांस्टेबल पवन मीणा को सस्पेंड कर दिया गया है।


यह मामला उस समय उजागर हुआ जब कांस्टेबल दीपक वैष्णव ने 9 अप्रैल 2025 को क्लॉक टावर थाने में अपने साथ एक करोड़ की ठगी होने का मुकदमा दर्ज कराया था।

दीपक ने बताया कि ठगी का मास्टरमाइंड पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल पवन मीणा करौली के रहने वाले दीपक का बैचमेट है। इसलिए दीपक की पवन मीणा के साथ पहले से ही जान पहचान थी, वह अक्सर दीपक से मिलने के लिए आने आता जाता रहता था।

इस दौरान उसकी कुछ अन्य पुलिस कर्मियों से भी जान पहचान हो गई थी, पवन जब भी आता तो नेशनल हाईवे पर बड़े-बड़े प्रोजेक्ट और उसमें करोड़ों रुपए इन्वेस्ट से मोटी कमाई की बातें करता था।

इस तरह से उसने तकरीबन एक सैकड़ा से भी ज्यादा पुलिस कर्मियों को अपना निशाना बना लिया था।

Next Story
epmty
epmty
Top