हथकड़ी खोलकर पुलिस हिरासत से भागा शातिर लुटेरा-डेढ़ घंटे में गिरफ्तार
महाराजगंज। मेडिकल जांच के लिए चिकित्सालय ले जाया गया लूटपाट का आरोपी हथकड़ी खोलकर पुलिस हिरासत से भाग खड़ा हुआ। जिससे पुलिस के पसीने छूट गए। पुलिस वाले लुटेरे के पीछे भागे। लेकिन उसकी रफ्तार पुलिस वालों से ज्यादा तेज निकली। जिसके चलते चह मौके से भागने में कामयाब हो गया। लगभग डेढ़ घंटे की कड़ी भागदौड़ के बाद आखिरकार हिरासत से भागा लुटेरा पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया।
दरअसल दुगोली निवासी वक्रांगी संचालक प्रदीप कुमार के साथ कोल्हुआ स्थित स्टेट बैंक से रुपए निकालकर महाराजगंज लौटते समय 12 जुलाई को लूट की वारदात हुई थी। भटपुरा नहर के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने हथियारों से आतंकित कर प्रदीप कुमार से 70000 रूपये की नगदी लूट ली थी। इस मामले में पुलिस ने भाग दौड़ करते हुए सवंसा निवासी सौरभ सिंह, मस्थरी निवासी कपिल गौड़ और रवि कुमार को गिरफ्तार किया था। बुधवार को पुलिस सरकारी जीप से तीनों को लेकर स्थानीय सीएससी में उनकी चिकित्सीय जांच कराने के लिए पहुंची थी। अस्पताल में मेडिकल के लिए जाते समय सौरभ सिंह ने किसी तरह हाथ में पड़ी हथकड़ी सरका ली और वहां से तेजी से बाहर की तरफ भाग लिया। शातिर लुटेरे को हिरासत से भागता देख पुलिसकर्मियों के पसीने छूट गए। फिर भी पुलिस वाले दोबारा से हिम्मत बटोरकर उसके पीछे भाग लिए। लेकिन शातिर लुटेरे की रफ्तार पुलिस वालों की चाल से कहीं ज्यादा निकली। जिसके चलते पुलिस वाले उससे काफी पीछे रह गए और वह सब की आंखों के सामने फरार हो गया। इस पर पुलिस द्वारा तत्काल इस मामले की जानकारी अधिकारियों और आसपास के थानों को दी गई। जिस दिशा में लुटेरा भागा था उधर कुछ अन्य पुलिस वालों को भेज दिया गया। पुलिस वाले लूटेरे की तलाश में लोगों से जानकारी जुटाते हुए पड़ोस के गांव में पहुंच गए। जहां गंाव की गलियों से होते हुए लुटेरे के भागने का पता चला। एक गली से लुटेरे के कुछ देर पहले ही भागने की जानकारी मिलने पर पुलिस वाले जब ग्रामीणों द्वारा बताई गई दिशा की तरफ भागे तो वहां फरार हुआ लुटेरा दिखाई दे गया। तत्काल ही पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घेराबंदी करते हुए हिरासत से फरार हुए लुटेरे को दबोच लिया। तब कहीं जाकर पुलिस की जान शरीर में वापस लौट सकी।