यूनुस का अमेरिका में विरोध- प्रदर्शनकारी बोले वापस जाओ- हिंदुओं....
न्यूयॉर्क। बांग्लादेश में हुए तख्ता पलट के बाद अंतरिम सरकार का नेतृत्व कर रहे मोहम्मद यूनुस को लोगों के गुस्से का शिकार होकर उनकी दुत्कार झेलनी पड़ी है। होटल के बाहर इकट्ठा हुए प्रदर्शनकारियों ने मोहम्मद यूनुस के खिलाफ नारे लगाए और कहा कि वापस जाओ।
मंगलवार को 79 वें संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र में भाग लेने के लिए अमेरिका पहुंचे बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस के खिलाफ न्यूयॉर्क में जमकर नारेबाजी हुई है।
बड़ी संख्या में न्यूयॉर्क स्थित होटल के बाहर इकट्ठा हुए प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हुए हमलों को लेकर मोहम्मद यूनुस के खिलाफ नारे लगाते हुए कहा कि वापस जाओ और पद छोड़ो।
इस दौरान प्रदर्शनकारी लोग अपने हाथों में विभिन्न नारे लिखे पोस्टर लिए हुए थे, जिन पर शेख हसीना हमारी प्रधानमंत्री जैसे संदेश लिखे हुए थे।