मंदबुद्धि बताया जा रहा मुर्तजा कोर्ट में बना शातिर- बना गूंगा, कुछ नही बोला

मंदबुद्धि बताया जा रहा मुर्तजा कोर्ट में बना शातिर- बना गूंगा, कुछ नही बोला

गोरखपुर। गोरक्षनाथ मंदिर पर हुए हमले के आरोपी मुर्तजा को आज एटीएस द्वारा अदालत के सामने पेश किया गया। तकरीबन 22 मिनट तक चली कोर्ट में पेशी के दौरान जज द्वारा जब मुर्तजा से पूछा गया कि तुम्हें अपनी सफाई में कुछ कहना है तो उसने तपाक से ना कह दिया। बाकी पूरी पेशी के दौरान मुर्तजा पूरी तरह से शांत रहा और एक शब्द भी अपने मुंह से नहीं निकाला।

सोमवार को गोरखनाथ मंदिर में हमले के आरोपी मुर्तजा अब्बासी की पुलिस रिमांड की अवधि को स्थानीय अदालत ने आगामी 16 अप्रैल तक के लिये बढ़ा दिया है।

मुर्तजा को पिछले दिनों गोरखनाथ मंदिर में तैनात सुरक्षाकर्मियों पर हमला करने का आरोप है। इस मामल की जांच कर रहे उत्तर प्रदेश पुलिस के आंतक निरोधक दस्ता (एटीएस) ने मुर्तजा को गोरखपुर की अदालत में पेश किया।

अदालत ने उसकी पुलिस रिमांड अवधि आगामी पांच दिनों के लिए बढ़ा देने का आदेश दिया है।

गौरतलब है कि गत सप्ताह रविवार को गोरखनाथ मंदिर में तैनात सुरक्षा कर्मी पर हमला करने के बाद मुर्तजा को अदालत ने 11 अप्रैल तक के लिये पुलिस रिमांड पर भेजा था

अभियोजन पक्ष के वकील पीके दुबे ने बताया कि एटीएस और शाहपुर पुलिस ने मुर्तजा को गोरखपुर के एसीजे कोर्ट में प्रस्तुत कर मुर्तजा की रिमांड अवधि बढ़ाने हेतु प्रार्थना पत्र दिया था।

दुबे ने अदालत के बाहर संवाददाताओं को बताया कि दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने मामले की आगे की जांच के लिये मुर्तजा की रिमांड अवधि बढ़ाने को जरूरी बताते हुए अभियुक्त को आगामी 16 अप्रैल तक एटीएस को सौंपे जाने का आदेश दे दिया।

एटीएस की टीम ने गोरखपुर के सिविल लाइन निवासी मुर्तजा को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अदालत में पेश किया। अदालत का आदेश पारित होने के बाद एटीएस की टीम मुर्तजा को लेकर रवाना हो गयी।

epmty
epmty
Top