रूसी सेना की खारकीव में बमबारी-मिलिट्री एकेडमी पर भी अटैक

रूसी सेना की खारकीव में बमबारी-मिलिट्री एकेडमी पर भी अटैक

नई दिल्ली। रूसी सैनिकों की ओर से यूक्रेन के ऊपर किए गए हमले के सातवें दिन खारकीव शहर को अपना निशाना बनाते हुए रूसी सैनिकों द्वारा बमबारी की गई है जिसमें 21 लोगों के मारे जाने की जानकारी मिल रही है। यहां की मिलिट्री एकेडमी के ऊपर भी राकेट से हमला किया गया है। इसके अलावा पुलिस विभाग की बिल्डिंग पर भी बमबारी करते हुए सेना द्वारा बम गिराए गए हैं।

बुधवार को यूक्रेन पर किए गए रूसी हमले के सातवें दिन खारकीव शहर रूसी सेना द्वारा की गई भारी बमबारी से हुए धमाकों से गूंज उठा है। मिलिट्री एकेडमी के ऊपर भी रूसी सैनिकों की ओर से राकेट से हमला किया गया है। इसके अलावा पुलिस विभाग की बिल्डिंग के ऊपर भी रूसी सैनिकों की ओर से बम गिराए गए हैं। खार्किव शहर में रूसी सैनिकों की ओर से की गई बमबारी में 21 लोगों के मारे जाने की जानकारी मिल रही है। यूक्रेन पर रूस की ओर से किए गए हमले के बीच तकरीबन 700000 लोगों ने देश को छोड़ दिया है। संयुक्त राष्ट्र परिषद की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया है कि शरणार्थियों की यह संख्या लगातार बढ़ रही है और वह पड़ोसी देशों में यूक्रेन से भागकर शरण ले रहे हैं। अब खेर्सोन शहर तक रूस के सैनिक पहुंच गए हैं। यूक्रेन के भीतर जारी जंग के बीच रूसी हवाई सैनिक यूक्रेन के पूर्वी शहर खारकीव के भीतर उतर गए हैं और उनके द्वारा एक स्थानीय अस्पताल पर हमला किया गया है। यूक्रेनी सेना ने कहा है कि रूसी हवाई सैनिक खारकीव में उतरे और एक स्थानीय अस्पताल के ऊपर हमला बोल दिया। यह लड़ाई अभी तक भी जारी है।

epmty
epmty
Top