बाबा साहब की तस्वीर हटाने को लेकर बवाल- भड़के टीचरों ने दोबारा लगवाई..
मेरठ। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के दफ्तर में लगा बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का चित्र गायब होने को लेकर बवाल खड़ा हो गया। दफ्तर में हंगामा करते हुए टीचरों ने जमकर प्रदर्शन किया। बीएसए ने तस्वीर हटाने को लेकर जब गलती मानी और दफ्तर में बाबा साहेब की फोटो लगाने की बात कही, तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ।
शुक्रवार को महानगर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के दफ्तर में उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला महामंत्री डॉक्टर छोटू राम और अनुसूचित जाति एवं जनजाति शिक्षक संघ से जुड़े टीचरों ने हंगामा करना शुरू कर दिया।
दफ्तर में जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा गया कि जब सरकार बाबा साहब को मानती है तो जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के दफ्तर में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की तस्वीर क्यों नहीं है?
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला महामंत्री डॉक्टर छोटू राम ने बताया कि बृहस्पतिवार को जिस समय वह बेसिक शिक्षा अधिकारी के दफ्तर में गए थे तो वहां पर लगा बाला साहब का चित्र गायब था।
बेसिक शिक्षा अधिकारी से जब इस दौरान सवाल उठाया गया कि दफ्तर में बाबा साहेब की तस्वीर क्यों नहीं है तो इस पर बीएसए ने अपनी गलती मानते हुए दफ्तर में तस्वीर लगाने की बात कही। हंगामा कर रहे पदाधिकारी बाबा साहेब की तस्वीर अपने साथ लेकर आए थे। इस दौरान मौके पर मंगाई गई सीढी की सहायता से बीएसए के दफ्तर में बाबा साहेब की तस्वीर लगाई गई, तब कहीं जाकर मामला शांत हो सका।