फरिश्ता बनकर पहुंचे RPF कांस्टेबल ने ऐसे बचाई युवक की जान

फरिश्ता बनकर पहुंचे RPF कांस्टेबल ने ऐसे बचाई युवक की जान

मुंबई। गाड़ी आने का इंतजार कर रहा युवक अचानक से बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। मौके पर इकट्ठा हुए लोगों को देखकर दौड़े आरपीएफ के कांस्टेबल ने फरिश्ते के रूप में यात्री को सीपीआर दिया, जिससे उसकी जान बचाने में मदद मिली। बाद में युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी जान बच गई है। दरअसल मुंबई में तैनात आरपीएफ के जवान की सोशल मीडिया समेत अन्य सभी सूचना माध्यमों पर इस समय खूब तारीफ हो रही है। सवेरे के समय करीब 8.00 बजे मुंबई के कुर्ला स्टेशन के प्लेटफार्म एक यात्री दिल का दौरा पडने की वजह से बेहोश होकर जमीन पर जा गिरा था।

मौके पर जमा हुई भीड़ को देखकर वहां पहुंचे आरपीएफ के कांस्टेबल ने जब जमीन पर पड़े युवक को मौत के मुंह में जाते हुए देखा तो कॉन्स्टेबल ने उसे तुरंत कार्डियोपल्मोनरी रेसिटेशन यानी सीपीआर दिया, जिससे मरीज की सांसे कुछ सामान्य सी हुई और उससे उसको काफी राहत मिली। इसी बीच स्टेशन मास्टर और अन्य जीआरपी कर्मियों की मदद से यात्री को तुरंत अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया। अस्पताल के डॉक्टरों ने आरपीएफ के जवान की सराहना करते हुए कहा कि सही समय पर सीपीआर देने की वजह से ही यात्री की जान बच सकी है। फिलहाल अस्पताल में भर्ती कराये गए यात्री की हालत स्थिर होना बताई जा रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top