जीएसटी लगाने पर उबले भाजपा सांसद-हम राहत के समय कर रहे आहत

जीएसटी लगाने पर उबले भाजपा सांसद-हम राहत के समय कर रहे आहत

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के सांसद वरुण गांधी ने पैकेट बंद उत्पादों के ऊपर आज से लागू की गई जीएसटी को लेकर केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा है कि दूध, दही, मक्खन, चावल, दाल और ब्रेड जैसे पैकेट बंद उत्पादों पर रिकॉर्ड तोड़ महंगाई और बेरोजगारी के बीच लिया गया जीएसटी लगाने को यह फैसला मध्यमवर्गीय परिवारों विशेषकर किराए के मकानों में रहने वाले संघर्षरत युवाओं की जेबे और अधिक हल्की कर देगा।

सोमवार को पीलीभीत से भारतीय जनता पार्टी के सांसद वरुण गांधी ने पैकेट बंद दूध, दही, मक्खन, चावल, दाल और ब्रेड जैसे उत्पादों पर जीएसटी लागू किए जाने को लेकर केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। वरुण गांधी की ओर से इसे लेकर किए गए टवीट में कहा गया है कि रिकॉर्ड तोड़ महंगाई एवं बेरोजगारी के बीच दूध, दही, मक्खन, चावल, दाल, आटा और ब्रेड जैसे पैकेट बंद उत्पादन पर सरकार का जीएसटी लगाने का फैसला मध्यमवर्गीय परिवारों और विशेषकर किराए के मकानों में रहने वाले संघर्षरत युवाओं की जेबे और अधिक हल्की कर देगा।

भाजपा सांसद वरुण गांधी ने आगे लिखा है कि जब देशवासियों को महंगाई और बेरोजगारी के बीच राहत देने का वक्त था तब हम रोजाना खाने पीने के काम आने वाली पैकेट बंद वस्तुओं पर जीएसटी लागू कर उन्हें आहत कर रहे हैं।

दरअसल आज से देश भर में आटा, दही, पनीर, होटल के कमरे और हॉस्पिटल के बेड तक के ऊपर जीएसटी के दरों में बढ़ोतरी कर दी गई है। इसे लेकर व्यापारी संगठन से लेकर विपक्ष तक सरकार के फैसले पर तरह-तरह के सवाल उठा रहे हैं।

Similar Posts

सपाईयों की रालोद जॉइनिंग को लेकर बोले सपा जिलाध्यक्ष- जाने वालों का...
राहुल गांधी के सामने कांग्रेसियों में जूतम पैजार- उठाकर पटका
बैठक में PDA चर्चा कार्यक्रम चलाने पर जोर- अल्पसंख्यकों से भेदभाव...
More News »
Next Story
Top