पुलिस की कामयाबी- 48 घंटे में बच्चा बरामद- अब मिलेगा डेढ़ लाख का इनाम

पुलिस की कामयाबी- 48 घंटे में बच्चा बरामद- अब मिलेगा डेढ़ लाख का इनाम

सहारनपुर। एसएसपी विपिन ताड़ा के निर्देशन में थाना कोतवाली सदर बाजार पुलिस ने मात्र 48 घंटे में अपहृत शिशु को सकुशल बरामद कर शिशु को अपहरण करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। शिशु को सकुशल बरामद करने वाली पुलिस टीम को डीजीपीा देवेन्द्र सिंह चौहान ने एक लाख रूपए और सहारनपुर परिक्षेत्र के डीआईजी सुधीर कुमार सिंह ने 50 हजार रूपए का पुरस्कार देने की घोषणा की है।

ज्ञात हो कि 4 नवम्बर 2022 की रात खेमका सदन से 7 माह के शिशु शिवा पुत्र संतोष निवासी झुग्गी झोपड़ी छोटी लाईन थाना सदर बाजार को उसकी मां की गोद से अज्ञात बदमाश अपहरण कर कार में बैठाकर फरार हो थे। इस सम्बंध में बच्चे के परिजनों ने कोतवाली सदर बाजार में मुकदमा दर्ज कराया गया था। बच्चे के अपहरण की सूचना पर पुलिस विभाग में हड़कम्प मच गया था। एसएसपी डा. विपिन ताड़ा ने एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक, सीओ सिटी द्वितीय प्रीति यादव व सीओ सिटी प्रथम अजेंद्र सिंह के पर्यवेक्षण एसओजी, सर्विलांस व थाना सदर बाजार पुलिस की टीमों का गठन किया गया था।

एसएसपी द्वारा गठित की गई टीमों ने मिलकर अथक प्रयास करते हुए अम्बेहटा बड़गांव मार्ग के पास मिर्जापुर जाने वाले रास्ते से दो बदमाशों को दबोच लिया। गिरफ्तार किये गये आरोपी का नाम कुलदीप शर्मा पुत्र यशपाल शर्मा निवासी मिर्जापुर थाना बड़गांव व ओमपाल पुत्र बनीसिंह राजपूत निवासी अम्बेहटा चांद थाना बड़गांव है। पुलिस ने निशानदेही पर ओमपाल के मान से बच्चे केा सकुशल बरामद किया। आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि हमने प्लानिंग की थी कि गरीब भिखारियों का बच्चा चोरी करेंगे क्योंकि इस मामले को पुलिस भी गम्भीरता नहीं लेगी। इससे आगे उन्होंने बताया कि हमने यह बच्चा ग्राम अम्बेहटा चांद निवासी ओमपाल के लिए चुराया था। जिसके बदले में दो लाख रूपए की रकम देनी तय हुई थी। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना सदर प्रभारी निरीक्षक प्रभाकर कैन्तुरा, एसओजी प्रभारी संजीव कुमार, उपनिरीक्षक धर्मेंद्र कुमार, नीरज कुमार, दीपक कुमार, विजय सिंह, अजय प्रसाद गौड, हैड कांस्टेबल सोनू शर्मा, कांस्टेबल विनीत कुमार, विनीत कुमार हुड्डा, सचिन शर्मा, कमल कौशिक, गौरव राठी मौजूद रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top