डीजीपी ने पुलिस कमांडरों को दिए निर्देश- गवाहों की हो पर्याप्त सुरक्षा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के डीजीपी डीएस चौहान ने राज्य के सभी पुलिस कप्तानों से कहा है कि वह अहम मामलों के गवाहान को पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराएं और साक्षी सुरक्षा योजना का जिम्मेदारी के साथ पालन किया जाए।
बुधवार को उत्तर प्रदेश के डीजीपी डीएस चौहान ने राज्य के सभी पुलिस कप्तानों को निर्देश देते हुए कहा है कि अहम मामलों में गवाह बने व्यक्तियों को पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था मोहिया कराई जाए। राज्य में चलाई जा रही साक्ष्य सुरक्षा योजना का जिम्मेदारी के साथ पालन कराते हुए गवाहों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए ताकि अहम मामलों के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जा सके।
डीजीपी डीएस चौहान ने पुलिस कप्तानों से कहा है कि उत्तर प्रदेश के प्रत्येक थाने में पुलिस अफसरों एवं कर्मचारियों को साक्षी सुरक्षा योजना की समुचित जानकारी दी जाए। विटनेस प्रोटेक्शन सेल भी मामलों की निगरानी करने का काम करें। डीजीपी ने कहा है कि जमीन, जायदाद, मकान और दुकान पर कब्जा दिलवाने और हटवाने के काम से पुलिस स्वयं को दूर रखें।