बस्ती के बीच खुले दारूखाने के विरोध में सड़क पर उतरी महिलाएं

बस्ती के बीच खुले दारूखाने के विरोध में सड़क पर उतरी महिलाएं

सोनभद्र। बस्ती के बीचो-बीच देसी शराब की दुकान खोले जाने से महिलाओं एवं पुरुषों में उबाल आ गया। जिसके चलते शराब की दुकान को बंद कराने को लेकर सड़क पर उतरे सैकड़ों लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत करते हुए घर भेज दिया है।

सोमवार को सोनभद्र की नगर पंचायत चुर्क में बस्ती के बीच देसी शराब की दुकान स्थापित किए जाने के विरोध में सैकड़ों महिला एवं पुरुष विरोध प्रदर्शन के लिए सड़क पर उतर गए हैं।

नगर पंचायत चुर्क के लोगों का कहना है कि बस्ती के बीच देसी शराब की दुकान खोले जाने से रोजाना शराबी बड़ी संख्या में मोहल्ले में आकर शराब पीते हैं और दारू को हलक के नीचे उतारने के बाद शराबी गाली गलौज करते हुए उत्पात मचाते हैं। इस दौरान दारू बाज मोहल्ले की महिलाओं एवं लड़कियों को बुरी दृष्टि से देखते एवं घूरते रहते हैं।

दारु की दुकान के विरोध में महिला एवं पुरुषों द्वारा धरना प्रदर्शन किए जाने की जानकारी मिलते ही फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे चुर्क चौकी इंचार्ज ने धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत कराते हुए कहा कि उच्च अधिकारियों को इस मामले से अवगत कराया जा रहा है। आदेश आने पर उचित कार्यवाही की जाएगी।

Next Story
epmty
epmty
Top