बारात का सड़क पर धमाल पड़ा भारी- लाॅन मलिक मैनेजर समेत 5 पर FIR
बाराबंकी। शासन, प्रशासन और अदालत की ओर से निर्धारित किए गए समय के बाद भी तेज आवाज के साथ सड़क पर डीजे बजाते हुए डांस कर रहे बारातियों की वजह से लगे जाम को लेकर लाॅन मलिक, मैनेजर और बारातियों समेत 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने से हड़कंप मच गया है।
बाराबंकी में स्थित एस एल लाॅन में आयोजित किए गए शादी समारोह के अंतर्गत लड़की ब्याहने के लिए पहुंचे बाराती सड़क पर दूल्हे की चढ़त निकाल रहे थे। रात 10:00 बजे के बाद भी बारातियों का धमाल बंद नहीं हुआ और दारू के पैग हलक के नीचे उतारने वाले बाराती सड़क पर तेज आवाज में डीजे मचाकर डांस करने में लग रहे।
सड़क पर रास्ता नहीं होने की वजह से गाड़ियों को वहां से होकर निकलने का मौका नहीं मिल सका। जिसके चलते सड़क पर दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। अन्य गाड़ियों के साथ एम्बुलेंस भी इस जाम में फंस गई। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने डंडे फटकार कर सड़क पर तेज आवाज में डीजे बजाकर धमाल मचा रहे बारातियों को सड़क से हटाया गया।
बुधवार को पुलिस ने इस मामले में बड़ी कार्यवाही करते हुए कोतवाली में एसएल लाॅन के मालिक, मैनेजर और बारातियों समेत 7 लोगों के खिलाफ 7cl एक्ट एवं कई अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। एसएल लाॅन के मालिक, मैनेजर और बारातियों समेत 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होते ही जनपद में बैंकट हॉल का संचालन करने वाले लोगों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया है।