हमला कर बाघ निगल गया युवक की जिंदगी! नहीं हो सकी पहचान

हमला कर बाघ निगल गया युवक की जिंदगी! नहीं हो सकी पहचान

नोरोजाबाद। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की पतौर रेंज के मझौली बीट कक्ष में संदिग्ध परिस्थितियों के बीच एक युवक का शव मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया‌। अंदाजा लगाया जा रहा है कि बाघ के हमले की चपेट में आकर युवक की मौत हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक की पहचान कराने की हर संभव कोशिश की, लेकिन युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है‌। पुलिस ने अज्ञात में शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

शुक्रवार को बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र के ग्रामीण जब खेती-बाड़ी के सिलसिले में जंगल की तरफ गए तो पतौर रेंज के मझौली बीट के अंतर्गत एक युवक का लहूलुहान हुआ शव उन्होंने जंगल में पड़े हुए देखा। घटना की जानकारी मिलते ही अनेक लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। ग्रामीणों की ओर से इंदवार थाने को दी गई जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल की और मृतक की शिनाख्त कराने के प्रयास किए। लेकिन मौके पर मौजूद कोई भी व्यक्ति युवक की शिनाख्त नहीं कर सका।

बताया जा रहा है कि संदिग्ध परिस्थितियों के बीच लहूलुहान हालत में मिले शव के गले में दांत के निशान हैं और पीठ में भी खरोच के निशान दिखाई दिए हैं, जिससे युवक की मौत के पीछे बाघ के हमले का अंदेशा जताया जा रहा है। हालाकि युवक की मौत किन कारणों से हुई है और मौत का निवाला बना युवक कौन है और आधी रात को युवक घटनास्थल पर क्या कर रहा था? यह सभी सवाल पुलिस एवं स्थानीय लोगों के लिए एक पहेली बने हुए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

रिपोर्ट- चंदन श्रीवास, मध्य प्रदेश

Next Story
epmty
epmty
Top