कप्तान ऑफिस से आई बाहर- महिला ने रोकर सुनाया अपना दुखड़ा- देखें वीडियो

महोबा। यूपी के जनपद महोबा में पुलिस कप्तान के रूप में आईपीएस अर्पणा गुप्ता पुलिसिंग कर रही है। पुलिस अधीक्षक अर्पणा गुप्ता का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में मानवता पुलिसिंग करती हुई नजर आ रही है।
#महोबा पुलिस कप्तान अपर्णा गुप्ता ने दिखाई मानवता विकलांग महिला का समझा दर्द,
— Rishabh Bhardwaj (@newsrishabh1) March 15, 2023
जनसुनवाई में आई फरियादी विकलांग महिला से अपने ऑफिस से बाहर आकर मिली एसपी,
विकलांग फरियादी को शिकायत के समाधान का दिलाया भरोसा,@myogiadityanath @Uppolice @mahobapolice @IPSAparnaGupta @News1IndiaTweet pic.twitter.com/sn2LeqAuOm
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पुलिस अधीक्षक अर्पणा गुप्ता अपने ऑफिस से हाथ में एक प्रार्थना पत्र लिये हुए एक विकलांग महिला के पास बाहर आती है। महिला के पास आकर एक कुर्सी पर बैठ जाती है और महिला से उसकी सारी प्रॉब्लम पूछने लगती है। महिला पुलिस अधीक्षक अर्पणा गुप्ता को रोते हुए अपनी पीड़ा सुना रही है। विकलांग महिला के पीछे उसका भतीजा खड़ा हुआ है, उससे भी एसपी जानकारी करती है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर यूजर्स तरह-तरह की टिप्पणी कर पुलिस कप्तान महोबा की प्रशंसा कर रहे हैं।