साइबर ठग ने पुलिस को ही लगाया चूना-हेल्प सेंटर बना सहारा

साइबर ठग ने पुलिस को ही लगाया चूना-हेल्प सेंटर बना सहारा

मुजफ्फरनगर। साइबर ठग लगातार कार्यवाही के बाद भी अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहे हैं। जिला नियंत्रण कक्ष में तैनात आरक्षी को ही साइबर ठग ने मनी रिक्वेस्ट भेजकर 37 हजार रुपए का चूना लगा दिया। पीड़ित सिपाही की ओर से दी गई तहरीर के बाद साइबर हेल्प सेंटर ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थानांतरित किए गए रुपए वापस करा दिए।

दरअसल पुलिस विभाग के जिला नियंत्रण कक्ष में तैनात आरक्षी गौरव शर्मा के पास साइबर ठग ने फोन-पे अधिकारी बनकर मनी रिक्वेस्ट भेजी। जैसे ही आरक्षी गौरव शर्मा ने वह मनी रिक्वेस्ट एक्सेप्ट की वैसे ही पुलिसकर्मी के खाते से 37 हजार रुपए साइबर ठग के खाते में स्थानांतरित हो गए। पीड़ित सिपाही को जब इस गोरखधंधे का पता चला तो उसने सीधे साइबर हेल्प सेंटर पहुंचकर प्रभारी को मामले की जानकारी दी। साइबर हेल्प सेंटर प्रभारी ने फोन-पे को इस फ्रॉड से अवगत कराया। जिसके चलते कंपनी की ओर से की गई कार्यवाही के तहत साइबर हेल्प सेंटर की और समूची धनराशि पीड़ित सिपाही के खाते में वापिस करा दी गई है।

इसी तरह सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मोहल्ला ब्रह्मपुरी निवासी नीरज गोयल पुत्र जय भगवान के खाते से साइबर ठग ने परिचित बनकर मनी रिक्वेस्ट भेजते हुए उसके खाते से 25 हजार रुपए की धोखाधड़ी कर ली। पीड़ित की गुहार पर साइबर हेल्प पेंटर ने तत्काल कार्यवाही करते हुए रमीलीजेड वॉलेट को इस फ्रॉड से अवगत कराते हुए 25 हजार रुपए की संपूर्ण धनराशि आवेदक के खाते में वापस करा दी है। एक अन्य मामले में थाना व गांव ककरौली निवासी इरफान पुत्र फैयाज के पास साइबर ठग ने मनी रिक्वेस्ट भेजते हुए उसके खाते से 99 हजार रुपए अपने खाते में स्थानांतरित करा लिए। पीड़ित की तहरीर पर साइबर हेल्प सेंटर ने तत्काल कार्यवाही करते हुए इस फ्रॉड से पेटीएम एवं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को अवगत कराया। एसबीआई और पेटीएम की ओर से की गई कार्यवाही के तहत साइबर हेल्प सेंटर के जरिए स्थानांतरित की गई समूची धनराशि पीड़ित के खाते में वापस आ गई। पीड़ितों ने साइबर हेल्प सेंटर पहुंचकर प्रभारी का की गई कार्यवाही के लिए शुक्रिया अदा किया और मुक्त कंठ से साइबर हेल्प सेंटर के प्रभारी की जमकर प्रशंसा की।



Next Story
epmty
epmty
Top