राजद नेता की गला रेतकर हत्या

राजद नेता की गला रेतकर हत्या

समस्तीपुर। बिहार में समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता विजय महतो की गला रेतकर हत्या कर दी।

पुलिस सूत्रों ने गुरूवार को यहां बताया कि राजद नेता सह चकथात पूरब पंचायत के प्राथमिक कृषि साख समिति (पैक्स)अध्यक्ष विजय महतो (40) अपने गांव चकथात स्थित पैक्स गोदाम ऑफिस के लिए घर से बुधवार की देर शाम निकले थे, तभी अपराधियों ने उनकी तेज हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी।

सूत्रों ने हत्या के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।


वार्ता

Next Story
Top