समीक्षा बैठक में डूडा परियोजना अधिकारी ने दी दो टूक चेतावनी

समीक्षा बैठक में डूडा परियोजना अधिकारी ने दी दो टूक चेतावनी

मुजफ्फरनगर। कलेक्ट्रेट में आयोजित की गई अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक में डूडा परियोजना अधिकारी संदीप कुमार ने कहा कि अधिकारी और कर्मचारी पूरी ईमानदारी के साथ अपने कार्य को अंजाम देते हुए सरकारी योजनाओं को आगे बढ़ाएं। यदि किसी के भी संबंध में किसी भी मामले में रुपए लिए जाने की शिकायत मिली तो संबंधित के विरुद्ध कठोर विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


बृहस्पतिवार को कचहरी प्रांगण स्थित लोकवाणी सभाकक्ष में परियोजना अधिकारी डूडा संदीप कुमार ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के सर्वेयर और इंचार्जों एवं फील्ड कर्मचारियों की बैठक ली। बैठक में कर्मचारियों से पूरा फीडबैक लिया गया और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। परियोजना अधिकारी संदीप कुमार ने कर्मचारियों को सख्त दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि अगर फील्ड में किसी तरह की लापरवाही बरतने या भ्रष्टाचार की कोई भी शिकायत मिलती है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। कहीं भी किसी भी तरह से लाभार्थी से पैसे के लेनदेन का अगर मामला पाया जाता है तो उसे तत्काल निलंबित कर दिया जाएगा।


यह योजना पूरी तरह से निशुल्क है, जिसके तहत मकान बनाने के लिए तीन किस्तों में शासन से ढाई लाख रुपए लाभार्थी के खाते में सीधे भेजे जाते है। इसमें किसी भी कर्मचारी को अवैध रिश्वत वगैरा लेते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।







Next Story
epmty
epmty
Top