गले में साइकिल टांगकर सांड ने सड़क पर भरा फर्राटा- बचने को इधर उधर..

बाजार में सब्जी की दुकान करने वाले व्यक्ति की दुकान पर पहुंचा था।;

Update: 2025-04-22 07:19 GMT

शाहजहांपुर। गले में फंसी साइकिल के साथ सांड ने जब सड़क पर फर्राटा भरा तो राह चलते लोग अपनी जान बचाने को इधर-उधर दौड़ पड़े। मजाकिया अंदाज में वीडियो बनाते हुए पब्लिक ने सांड के गले में पड़ी साइकिल को राजनीति से भी जोड़ा।

दरअसल एक सांड थाना गढ़िया रंगीन क्षेत्र के बाजार में सब्जी की दुकान करने वाले व्यक्ति की दुकान पर पहुंचा था।

जिस समय सांड दुकान पर रखी सब्जियों को खाने के लिए अपनी गर्दन को आगे बढ़ा रहा था तो उसी समय सांड को खदेडने के लिए दुकानदार ने डंडा उठा लिया। डंडा देखकर पीछे की तरफ हटते समय सांड के गले में वहां पर खड़ी साइकिल फंस गई।

बस फिर क्या था, उसे निकालने के चक्कर में सांड ने सड़क पर दौड़ लगानी शुरू कर दी। साइकिल के साथ सांड को सड़क पर फर्राटा भरते हुए देखा तो रास्ते में आ जा रहे लोगों में बुरी तरह से भगदड़ मच गई।

इस दौरान साइकिल का पहिया भी टेढ़ा हो गया। मौके से होकर गुजर रहे अनेक लोगों ने अपनी जेब से मोबाइल निकाल कर उसका कैमरा ऑन करते हुए साइकिल लेकर सड़क पर दौड़ लगा रहे सांड की वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर ली।

सोशल मीडिया पर अब कुछ लोग इस वीडियो को वायरल करते हुए सांड के गले में पड़ी साइकिल को प्रदेश की राजनीति से भी जोड़कर अपने कमेंट कर रहे हैं।Full View

Tags:    

Similar News