MLA को धमकी- चुपचाप 10 करोड़ दो- नहीं तो जान से हाथ धोने को..
वर्ष 2024 की 12 अक्टूबर को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।;
मुंबई। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सरकार के डिप्टी चीफ मिनिस्टर की पार्टी के विधायक को जान से मारने की धमकी देते हुए 10 करोड़ की रंगदारी मांगी गई है। धमकी भरा यह मैसेज किसी अज्ञात मेल आईडी से विधायक को भेजा गया है।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सरकार के डिप्टी चीफ मिनिस्टर अजीत पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायक जीशान सिद्दीकी को जान से मारने की धमकी का मैसेज अज्ञात मेल आईडी से भेजा गया है, जिसमें एनसीपी विधायक को सीधे-सीधे वार्निंग देते हुए 10 करोड रुपए की रंगदारी मांगी गई है।
ईमेल भेजने वाले ने विधायक को सचेत करते हुए कहा है कि अगर यह रंगदारी नहीं दी गई तो विधायक को उसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
एनसीपी विधायक जीशान सिद्दीकी द्वारा तुरंत इस घटना की सूचना मुंबई पुलिस को दी गई। जानकारी मिलने के बाद बांद्रा पुलिस स्टेशन की एक टीम विधायक के घर पहुंची और उनके बयान दर्ज किये
विधायक जीशान सिद्दीकी के पिता और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी की वर्ष 2024 की 12 अक्टूबर को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।