हे भगवान बाइक है या कार- एक बाइक पर छह सवार- अचंभे में पड़े लोग

छह लड़कों में से किसी की भी सिर पर हेलमेट नाम की चीज का नामोनिशान नहीं था।;

Update: 2025-04-22 11:22 GMT

मुजफ्फरनगर। युवाओं के भीतर बाइक एवं चार पहिया गाड़ी तेजी के साथ चलाने का शौक बुरी तरह से सर चढ़कर बोल रहा है। परिजनों की बाइक लेकर घर से निकलने वाले युवा ट्रैफिक के रूल्स भी सड़क पर निकलते समय तार तार करने से नहीं चूक रहे हैं। एक बाइक पर सवार होकर जा रहे छह लड़कों को जब लोगों ने देखा तो वह दांतों तले उंगली दबा बैठे।

मंगलवार को सोशल मीडिया पर बाइक सवार 6 लड़कों का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे जनपद मुजफ्फरनगर की एक सड़क का होना बताया जा रहा है।

वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहा है कि किसी लड़के को अपने परिजनों की बाइक हाथ लग गई थी। घर से बाइक लेकर निकले लड़के ने अकेले सफर पर चलना मुनासिब नहीं समझा, जिसके चलते लड़के ने अपने पांच अन्य दोस्तों को बाइक पर बैठाया और सड़क पर फर्राटा भरने लगा।

मुख्य बात यह भी है कि बाइक चला रहे युवक को मोटरसाइकिल की सीट पर बैठने की जगह नहीं मिल सकी, जिसके चलते उसने बाइक की पेट्रोल टंकी को बैठने की सीट बनाया और उस पर अपने पांच दोस्तों को बैठ कर चल दिया।

रास्ते में एक बाइक पर सवार होकर जा रहे छह लड़कों ने इसे गौरव का ऐसा पल समझा कि वह रास्ते में हंसी टिटौली करते हुए चल रहे थे।

इस दौरान रास्ते में मिले किसी अन्य बाइक सवार ने जीवन को संकट में डालकर जा रहे लड़कों से बातचीत करने की कोशिश की।

मुख्य बात यह भी है कि बाइक पर सवार होकर जा रहे छह लड़कों में से किसी की भी सिर पर हेलमेट नाम की चीज का नामोनिशान नहीं था।Full View

Tags:    

Similar News