वरिष्ठ पत्रकार ने किया सुसाइड- पेट्रोल डालकर लगा ली आग
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।;
लखनऊ। राजधानी में वरिष्ठ पत्रकार ने सुसाइड कर लिया है। अपने बदन पर पेट्रोल डालकर आग लगने वाले वरिष्ठ पत्रकार को गंभीर रूप से झुलसी हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मंगलवार को राजधानी लखनऊ के इंदिरा नगर में रहने वाले वरिष्ठ पत्रकार मनमोहन सिंह ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर अपनी जान दे दी है। पेट्रोल डालकर आग लगाने वाले वरिष्ठ पत्रकार को बुरी तरह से झुलसी हालत में परिजन राम मनोहर लोहिया अस्पताल में ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है।
घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पत्रकार के मित्र और अन्य परिजन घर पहुंचने लगे हैं। पुलिस फिलहाल शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करा रही है।
बताया जा रहा है कि जिस समय पत्रकार ने सुसाइड किया, उस वक्त उनकी पत्नी अपने मायके गई हुई थी।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।