जम्मू कश्मीर के पुंछ में लैंड माइंस ब्लॉस्ट- चपेट में आए अग्निवीर..
लैंडलाइन ब्लास्ट हुआ है यह संवेदन सील क्षेत्र है और यहां पहले से ही लैंड माइंस बिछाई गई है।;

श्रीनगर। पुंछ जनपद में हुए लैंडमाइन ब्लास्ट की चपेट में आकर सेना का एक जवान घायल हो गया है, जख्मी हुए अग्निवीर को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सोमवार को मिल रही खबरों के मुताबिक जम्मू कश्मीर के पुंछ जनपद में रविवार की देर रात हुए लैंडमाइन विस्फोट की चपेट में आकर सेना का एक जवान घायल हो गया है।
दी गई जानकारी के मुताबिक सेना की रूटीन पेट्रोलिंग के दौरान हादसे में जख्मी हुआ अग्नि वीर विनोद कुमार गलती से लैंड माइन पर पैर रख बैठे थे, जिससे जोरदार धमाका हो गया। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए अग्नि वीर को तुरंत इलाज के लिए राजौरी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां अग्नि वीर का ट्रीटमेंट चल रहा है।
सेना के अधिकारियों ने बताया है कि जिस स्थान पर लैंडलाइन ब्लास्ट हुआ है यह संवेदन सील क्षेत्र है और यहां पहले से ही लैंड माइंस बिछाई गई है। मामले की जांच की जा रही है।