DM का एक्शन- प्राइवेट स्कूल में खुली दुकानों पर जड़ा ताला- यूनिफॉर्म..

अगर कोई स्टूडेंट स्कूल छोड़ना चाहता है तो उसकी पूरी फीस वापस करनी पड़ेगी;

Update: 2025-04-24 04:51 GMT

बिजनौर। जिलाधिकारी की ओर से निजी स्कूलों की मनमानी को लेकर उठाए गए बड़े कदम के अंतर्गत सभी प्राइवेट स्कूलों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि अब 5 साल से पहले स्टूडेंट की यूनिफॉर्म नहीं बदली जा सकेगी। दुकान खोल कर स्कूलों में बेची जा रही किताबों पर भी जिलाधिकारी ने पाबंदी लगा दी है।

जिलाधिकारी जसजीत कौर ने अभिभावकों के हित में कई बड़े कदम उठाते हुए निजी स्कूलों की मनमानी को लेकर कड़ी कार्रवाई की है।

जिलाधिकारी की ओर से सभी प्राइवेट स्कूलों के लिए जारी किए गए निर्देशों में कहा गया है कि स्कूल अब 5 साल से पहले बच्चों की यूनिफार्म नहीं बदल सकेंगे। स्कूलों में बच्चों को बेची जाने वाली किताबें भी बाजार से ही खरीदी जाएगी।

स्कूलों को हिदायत दी गई है कि वह किसी विशेष दुकान से किताबें खरीदने के लिए अभिभावकों के ऊपर दबाव नहीं बना सकेंगे।

जिलाधिकारी की ओर से जारी किए गए अन्य महत्वपूर्ण निर्देशों के अंतर्गत नोटिस बोर्ड पर स्कूल कोड, बोर्ड मान्यता, उपलब्ध विषय और कक्षावार फीस का विवरण भी प्रदर्शित करना पड़ेगा।

अगर कोई स्टूडेंट स्कूल छोड़ना चाहता है तो उसकी पूरी फीस वापस करनी पड़ेगीFull View

Tags:    

Similar News