लव मैरिज से नाराज पिता ने बेटी एवं दामाद को मारी गोली- बेटी की मौत....

दामाद को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।;

Update: 2025-04-27 12:26 GMT

पुणे। बेटी द्वारा की गई लव मैरिज से नाराज चल रहे रिटायर्ड सीआरपीएफ इंस्पेक्टर पिता ने घर में घुसकर बेटी और दामाद को गोली मार दी। गोली लगने से बेटी की तो मौके पर ही मौत हो गई है जबकि दामाद को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

महाराष्ट्र के जलगांव के चोपड़ा शहर में अंजाम दी गई दो लोगों को गोली मारने की घटना के अंतर्गत सीआरपीएफ से रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर किरण मंगले ने अपनी बेटी और दामाद को घर में घुसकर गोली मार दी।

सीआरपीएफ रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर अपनी बेटी तृप्ति द्वारा 1 साल पहले अविनाश के साथ की गई लव मैरिज से नाराज चल रहे थे। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने किरण मंगले को पकड़ लिया और बुरी तरह से उसकी कुटाई की।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस में आरोपी किरण को हिरासत में ले लिया है। दो लोगों को गोली मारने की इस घटना में तृप्ति की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि अविनाश को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि तकरीबन 1 साल पहले प्रेम विवाह करने के बाद तृप्ति और अविनाश पुणे में रह रहे थे।Full View

Tags:    

Similar News