चोरी की घटना हुई बेनकाब- चोरी का माल बरामद- दो आरोपियों को भेजा जेल

पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी हुआ ट्रोला व घटना में प्रयुक्त टैक्टर व कब्जे से अवैध 2 चाकू बरामद किए।;

Update: 2025-04-27 14:50 GMT

शामली। पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम के निर्देशन में बाबरी थानाध्यक्ष राहुल कादयान ने पुलिस टीम के साथ मिलकर थाना क्षेत्रान्तर्गत ट्रोला चोरी करने की घटना का खुलासा करते हुए 2 चोर गिरफ्तार किए हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी हुआ ट्रोला व घटना में प्रयुक्त टैक्टर व कब्जे से अवैध 2 चाकू बरामद किए।

ज्ञात हो कि दिनांक 24.04.2025 को थाना बाबरी क्षेत्रान्तर्गत अज्ञात चोरों द्वारा ट्रोला चोरी कर लेने के सम्बन्ध में वादी अजय कुमार पुत्र जयप्रकाश सिंह निवासी ग्राम कैडी थाना बाबरी जनपद शामली द्वारा थाना बाबरी पर लिखित तहरीर दाखिल की थी। दाखिला तहरीर के आधार पर थाना बाबरी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक शामली ने उपरोक्त चोरी की घटना का अनावरण हेतु थानाध्यक्ष थाना बाबरी को निर्देशित किया गया था।

  थाना बाबरी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत ट्रोला चोरी करने की घटना का सफल अनावरण करते हुए 2 चोरों को पीके रोड़ पर हाइवे के पास से गिरफ्तार किया। अरेस्ट किए आरोपियों में अनस पुत्र अलताफ निवासी ग्राम सौन्टा रसूलपुर थाना थानाभवन जनपद शामली और मनव्वर पुत्र इकराम निवासी मौहल्ला अलखुर्द कस्बा व थाना कैराना जनपद शामली है। मौके से दो आरोपी जावेद उर्फ काला पुत्र इन्तजार निवासी ग्राम सोन्टा रसुलपुर, थाना थानाभवन, शामली और खुशीमुदीन उर्फ खुशी पुत्र शौकीन निवासी ग्राम सोन्टा रसुलपुर, थाना थानाभवन, शामली फरार हो गये। आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया ट्रोला व घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर व 2 चाकू बरामद हुए है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में बाबरी थानाध्यक्ष राहुल कादयान, उपनिरीक्षक राकेश सिंह, सुनील सिंह वर्मा, हेड कांस्टेबल सुधीर गिरि, कांस्टेबल सचिन कुमार शामिल रहे।

Tags:    

Similar News